Telangana: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब केवल तीन दिनों का वक्त बचा है. इससे पहले राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी बीआरएस ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. BRS MLC के. कविता ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तेलंगाना में हुकूमत की, 11 बार जनता ने उन्हें मौका दिया. क्या कांग्रेस ने जनता को पीने का पानी भी दे पाई? क्या बिजली दे पाई? क्या तालीम दे पाई? कांग्रेस ने कुछ दिया है तो दंगे और लगातार धोखे दिए हैं.
BRS एमएलसी के कविता ने आगे कहा कि बीजेपी तो हमारी खुली दुश्मन है लेकिन कांग्रेस छिपा हुआ दुश्मन है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की आढ़ में अलग-अलग तरीके के काम करते हैं जो हमारे भविष्य, बच्चों और रियासत के लिए अच्छे नहीं है.
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. वहीं, पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. यहां कांग्रेस और बीआरएस में सीधी टक्कर मानी जा रही हैं. वहीं, ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में किसी का खेल बिगाड़ने का दम रखती है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की जनता किसे जीत का सहरा पहनाती है.