Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ हैदराबाद में रोड शो किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए और इसे हम लेकर रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि आपसे मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ता है. हम भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले. यात्रा में हमने सिर्फ एक बात बोली कि हमें नफरत या हिंसा वाला भारत नहीं चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लिए मैं और मेरी बहन दिल्ली में सिपाही हैं. आपको कोई भी जरूरत पड़े तो मुझे और मेरी बहन को आदेश दीजिए, हम हाजिर हो जाएंगे. तेलंगाना की जनता के लिए हम जो भी कर सकते हैं, हम करेंगे. राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि जब इंदिरा गांधी को जरूरत पड़ी थी तो तेलंगाना की जनता ने उनका साथ दिया था, उनकी मदद की थी. यह हम कभी नहीं भूल सकते.
Telangana Election 2023: 'BRS की मदद कर रहे पीएम मोदी और अमित शाह', भूपेश बघेल का दावा