Telangana Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में देने के अलावा फ्री बिजली, लड़की शादी में सोना और कैश देने जैसे वादे किए हैं. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में कांग्रेस और सोनिया गांधी की भूमिका का भी जिक्र किया
घोषणापत्र जारी करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की प्रगति, उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने तथा उनके आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने तेलंगाना के लोगों को दी गयी पार्टी की 6 गारंटी भी गिनायीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ''...मैं चुनौती देता हूं कि पीएम मोदी और केसीआर मिलकर कितनी भी कोशिश कर लें, फिर भी कांग्रेस सत्ता में आएगी क्योंकि जनता यहां के घोटालों को समझती है'' खरगे ने कहा कि केसीआर के रिटायरमेंट के दिन भी आ गए हैं क्योंकि उन्होंने खुद कहा था कि वह इसके बाद संन्यास ले लेंगे...उन्होंने अपने फार्महाउस में सारी व्यवस्था कर ली है. वह वहीं जाकर बैठेंगे