तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस राज्य में बढ़त बनाती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर वो कौनसे फैक्टर्स हैं जिसकी बदौलत कांग्रेस ने तेलंगाना में राजनीतिक जमीन तैयार की.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का असर देशभर में दिखा और उसने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया. भारत जोड़ो यात्रा ने तेलंगाना में भी X फैक्टर का काम किया.
बीआरएस के लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन
चुनाव के दौरान तेलंगाना में पाला बदलने का जो दौर शुरू हुआ, उसे कांग्रेस ने अपने पक्ष में भुनाया. बीआरएस के कई बड़े नेताओं की कांग्रेस में एंट्री हुई जिसने उसे चुनाव में फायदा पहुंचाया.
बीआरएस पर राहुल का वार
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार बीआरएस को घेरते हुए दिखाई दिए थे. राहुल गांधी ने लोगों को ये भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस को मौका देने की जरूरत है.
फैमिली इमोशंस से जुड़े लोग
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि सोनिया गांधी की अलग तेलंगाना राज्य बनाने में अहम भूमिका है और उनकी दादी यानी कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का तेलंगाना से गहरा नाता रहा है.