Telangana Assembly Election: चुनाव आयोग द्वारा तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना के तहत वितरण रोकने के लिए कहने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई. ये तो पहले से चल रही योजना है, इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है? अगर कोई नई योजना होती तो हम समझ सकते थे. अचानक कांग्रेस पार्टी का ये बोलना कि इस योजना को रोक देना चाहिए, इससे साफ जाहिर होता है कि वे (कांग्रेस) किसानों को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते हैं."
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. इस दौरान यहां राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने तेलंगाना सरकार से रायथु बंधु योजना के तहत भुगतान रोकने को कहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसा करने की अपील की है. बता दें कि रायथु बंधु योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं.