उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद मायावती ने वोटर्स से भारी संख्या में मतदान की अपील की. वहीं Industrialist अनिल अंबानी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मायावती ने कहा, "मतदान कर दिया है...सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें...सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए."
बीजेपी का टीएमसी पर बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए, पार्थ भौमिक (टीएमसी उम्मीदवार) ने कल रात पैसे बांटे. वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं...हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी."
ये भी देखें- 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत