राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए अंदरूनी कलह पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन गई है.
दरअसल, यहां 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की चौथी और पांचवीं सूची मंगलवार को जारी हुई.
इसके बाद पार्टी में अंदरूनी कलह उबरकर सतह पर आ गई है. राज्य के कुछ हिस्सों में उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए हैं जो अपने नेताओं को टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश हैं.
इसमें मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पार्टी नेता धर्मेंद्र राठौड़ का नाम शामिल हैं.