Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक मतदान होगा. वोटिंग को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
लगभग 12,500 संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग, CAPF, वीडियोग्राफी कराई जा रही है. बता दें कि यहां पर 200 में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है. 5 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग मतदान करेंगे.
राजस्थान में इस बार भाजपा सभी सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2018 की चुनाव की तरह अपने सहयोगी आरएलडी के लिए एक सीट भरतपुर छोड़ी है. भरतपुर सीट से आरएलडी के मौजूदा विधायक सुभाष गर्ग चुनाव लड़ रहे हैं.
इसके अलावा वोटिंग के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान आदि बंद हैं. सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है. साथ ही राजस्थान से सटे 8 जिलों के बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्ती बढ़ाई गई है.