Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अशोक गहलोत के करीबी शांति धारीवाल को मैदान में उतारे जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है, उससे वह पूरी तरह सहमत हैं. पायलट ने कहा कि अतीत में हुई चीजों के बारे में सोचते रहना उचित नहीं है. सचिन पायलट ने कहा कि वह राजस्थान में 'माफ करो, भूल जाओ और आगे बढ़ो' के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि टिकट वितरण बहुत निष्पक्ष रहा और जीतने की संभावना का भी ध्यान रखा गया. अब प्राथमिकता पार्टी द्वारा चुने गए सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने की है.
Rajasthan Election: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सीएम अशोक गहलोत ने दी ये चुनौती...