Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि ED वाले पैसे ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं, ये कांग्रेस को हराने के लिए बाटेंगे. गहलोत ने कहा कि ED वाले तो खुद राजस्थान में पकड़े गए हैं. यह महत्वपूर्ण एजेंसियां हैं. इनकी विश्वसनीयता कम हो जाएगी तो नुकसान देश का ही होगा."
बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी लगातार छापे मारने की कार्रवाई कर रही है. अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. राज्य में अभी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.
Rajasthan Election 2023: CM गहलोत का बीजेपी पर निशाना, बोले- बीजेपी पिक्चर में नहीं, मुकाबला ईडी से