Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्म है. यहां दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच शनिवार को भीलवाड़ा में एक जनसभा के दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी और ईडी को आड़े हाथों लिया.
ये भी देखें : Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने भरा पर्चा
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जितने काम हमने किए हैं उसके हिसाब से तो बीजेपी कहीं पिक्चर में ही नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस वर्सेज ईडी का मुकाबला है. वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पीछे पड़ी है, दो बार बुला लिया दिल्ली. मेरे बेटे को बुला लिया दिल्ली, कोई केस नहीं , कोई एफआईआर नहीं, कोई शिकायत नहीं. शिकायत करने वाले बीजेपी वाले हैं.
इसके साथ ही गहलोत बीजेपी को चुनौती देते हुए बोले 'सरकारें गिराने के लिए ईडी का प्रयोग कर रहे हो. चुनी सरकारें गिरेंगी तो लोकतंत्र का क्या होगा? ये कोई तरीका नहीं है. ईडी के जरिए हमसे लड़ाई लड़ रहे है. अगर दम है तो मुकाबला करो.