राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हमने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए, आप(भाजपा) हमारी 10 गारंटियों पर बहस कीजिए, उसकी कमियां बताइए लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है."
CM गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी को जो नेता राजस्थान आते हैं वो सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं...ये हिंसात्मक भाषा है."
गहलोत बोले कि, "इन्हें(भाजपा) जनता को इस प्रकार से भड़काने का अधिकार नहीं है."
Uttar Pradesh: अतीक अहमद का करीबी नफीस मुठभेड़ में घायल, उमेश पाल हत्याकांड का है आरोपी