पंजाब (Punjab) में सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है. इतना ही नहीं अब चुनाव प्रचार के लिए एक अनोखे तरीके का सहारा ले रही है. इसके तहत दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के कामकाज का एक वीडियो तैयार कर, उसे वायरल कराना होगा. इसके अलावा अगर उनका कोई जानने वाला किसी चुनावी राज्य में है तो उसे आम आदमी पार्टी को वोट डालने के लिए प्रेरित करना होगा.
ये भी पढें: 300 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे से सपा को लगा करंट, जानिए पूरा मामला
AAP को जिस व्यक्ति का वायरल वीडियो पसंद आएगा, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ डिनर करने का मौका मिलेगा. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 50 लोगों को यह मौका मिल सकता है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर दिल्ली सरकार के कामों की वीडियो बना कर शेयर करें. उन्हें व्हाट्सएप्प के जरिए अपील करें कि एक मौका केजरीवाल को दें.
उन्होंने कहा है कि इनमें से जिनका वीडियो सबसे वायरल होगा उन 50 लोगों के साथ वे चुनाव के बाद डिनर करेंगे.
बता दें, अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में अपना विस्तार करना चाहती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ मुख्य दावेदारों में से एक मानी जा रही है.