पंजाब में अश्विनी कुमार ( Ashwani Kumar ) के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ( Congress leader Manish Tiwari ) ने खुद को लेकर जारी अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. मनीष तिवारी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हम पार्टी में किरायेदार थोड़ी हैं, हिस्सेदार हैं. कोई धक्के मारकर निकालेगा तो दूसरा सवाल है.
मनीष तिवारी से सवाल किया गया था कि आपके बारे में अफवाह है कि आप पार्टी छोड़ सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी को 40 साल दिए हैं. हमारे परिवार ने एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है. हम एक विचारात्मक सियासत में विश्वास रखते हैं. अगर कोई धक्के देकर निकालना चाहे, तो दूसरी बात है.
बता दें कि मनीष तिवारी से पहले, कांग्रेस के सीनियर नेता अश्विनी कुमार ने अपने इस्तीफे से सभी को चौंका दिया था. करीब 46 साल कांग्रेस में रहे अश्विनी कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Elections ) में नतीजे चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि वहां कांग्रेस हार रही है और AAP की सरकार आ रही है.
देखें- Congress में फूटा 'बुक बम': मनीष तिवारी ने कहा- 26/11 के बाद मनमोहन सरकार दिखी थी कमजोर