Punjab assembly election: पंजाब के एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने कहा कि पंजाबियों एक साथ हो जाओ. UP के, बिहार के, दिल्ली के भइये यहां आकर राज करना चाहते हैं न, उन्हें फटकने नहीं देना है. चन्नी के यह कहते ही नारे लगने लगे और खुद वहां मौजूद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथ उठाकर ताली बजाने लगीं.
दरअसल प्रियंका गांधी मंगलवार को पंजाब के रूपनगर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. वहां उन्होंने कहा कि पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे,अपनी सरकार बनाओ. यहां कोई नई राजनीति नहीं मिलेगी. ये बाहर से जो आते हैं आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है.
यह भी पढ़ें: Congress: Ashwani Kumar के इस्तीफे से फिर घिरा 'आलाकमान'! G-23 के नेताओं ने उठाए सवाल
इसी कडड़ी में बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस महासचिव ( Priyanka Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही है, तालियाँ बजा रही हैं…ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? लोगों को आपस में लड़ा कर?
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है. हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं इसलिए वह भी 'भैया' हैं.