पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बड़ी जीत के बाद पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा हुआ है. पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है.
वहीं राज्य में मिल रही इतनी बड़ी जीत पर आप पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने विक्ट्री स्पीच दी और उनके साथ मंच पर उनकी मां और बहन भी मौजूद थीं.लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों को बहुत बहुत धन्यवाद, उनका भी धन्यवाद जो दुनियाभर में हैं, जो आ नहीं सके.
लेकिन किसी न किसी तरह से मदद की.आपने देखा होगा कि विरोधी पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल और मुझ पर निजी टिप्पणियां की. आज मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आपकी जो शब्दावली है. वो आपको मुबारक. लोगों ने वो बात नहीं मानी, पौने 3 करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी होगी. बादल हार गए, चन्नी हार गए, अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया था.डेमोक्रेसी है सबको हक है अपनी बात रखने का.
ये भी पढ़ें: Western UP Results 2022 : क्यों फेल हो गई अखिलेश-जयंत की जोड़ी? सीटें बढ़ीं पर नहीं मिली सत्ता