पंजाब की चन्नी सरकार (Charanjeet Singh Channi) अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. पंजाब के आंगनबाड़ी वर्करों को 2500 रुपए महीना मिलेगा. इसके साथ ही उनका 5 लाख का हेल्थ बीमा भी सरकार कराएगी. इससे लगभग 22 हजार आशा कार्यकर्ताओं को लाभ होगा. बता दें इससे पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों के 2 लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी.
वहीं सीएम ने मिड डे मील कार्यकर्ताओं का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का एलान किया. ये पहले के 10 महीनों के बजाय 12 महीने मिलेगा.
यह भी पढ़ें | Nitish Kumar: मीडिया पर भड़के CM नीतीश...! बोले- समाज सुधार में दिक्कत है तो यहां से निकल जाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने नए साल के तोहफे के रूप में 64,500 आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं के लिए 125 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है. गुरुवार को श्री चमकौर साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ये एलान किया.