कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को लुधियाना में ऐलान किया कि मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. चन्नी ने इससे पहले भगवंत मान और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसा. चन्नी ने कहा कि कैप्टन शाम 4 बजे दुकान बंद कर देते थे और भगंवत मान शाम 6 बजे. ये दोनों बिना शराब के अपना भाषण शुरू नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी शराब नहीं पी. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू शराब नहीं पीते. मैं नशा नहीं करता हूं.
वहीं, कांग्रेस की लुधियाना रैली में इमोशनल ड्रामा को भी देखने को मिला. जब नवजोत सिंह सिद्धू मंच से बोल रहे थे उस समय चरणजीत सिंह चन्नी ताली बजाते हुए देखे. इसके बाद वह सिद्धू के पास और उनके गले मिले..
वहीं चन्नी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पंजाब को लूटने आए हैं, उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से अपील की कि आपने कप्तान और बादल देखे हैं, हमें 3 महीने दिए हैं, अब हमें फिर से मौका दें. मैं कसम खाता हूं कि कोई व्यापार या लेन-देन नहीं करूंगा, संपत्ति नहीं खरीदूंगा. चन्नी ने दावा किया कि 111 दिन सीएम रहते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 20 मार्च को आएंगे.