पंजाब में जारी सियासी शोर के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की नाराजगी एकबार फिर सामने आई है. पंजाब के धुरी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जनसभा में सिद्धू मंच पर तो मौजूद रहे लेकिन उन्होंने भाषण देने से मना कर दिया. दरअसल सुनील जाखड़ के संबोधन के बाद जब सिद्धू का नाम पुकारा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर भाषण देने से इनकार कर दिया.
ये भी देखें । UP Election 2022: मतदान के बीच योगी का इंटरव्यू, फिर कहा- मुकाबला 80 बनाम 20 का
दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने भी अपने भाषण के दौरान सिद्धू का नाम तक नहीं लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू इस बात से नाराज हैं कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नहीं मिला. हालांकि प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने बताया कि पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी.