शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने अमृतसर पूर्व सीट(Amritsar East) से अपने बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उतारा है. खुद पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसका ऐलान किया. वैसे मजीठिया अपनी परंपरागत सीट से भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस मुकाबले को हाई प्रोफाइल बना दिया है. कांग्रेस पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि अमृतसर ईस्ट के मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
पंजाब की राजनीति में बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू के एक दूसरे के विरोधी होने के चर्चा लगातार होती रहती है. जिस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी का हिस्सा थे तभी उन्होंने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर सवाल उठाने शुरू किए. माना जाता है कि शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी के चलते ही बीजेपी ने 2014 में नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा का टिकट नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का ट्विटर के CEO को खत, कहा- Twitter को मोहरा न बनने दें