Punjab Election 2022: मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र (Akali Dal and BSP manifesto) जारी कर दिया. ये दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
BSP और अकाली दल ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई लुभावनी घोषणाएं की हैं. अकाली प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में किसानों की बिजली की दिक्कतें नहीं होने देंगे और कर्ज-माफी का भी फैसला लिया जाएगा. अब हम आपको बताते हैं BSP और अकाली दल की संयुक्त घोषणा पत्र के कुछ बिंदु.
बता दें शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव में BSP के साथ 25 साल बाद गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है. अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि पंजाब में अगली सरकार हमारी ही बनेगी. उन्होंने कहा कि, BSP के साथ हमारा गठबंधन बहुत अच्छा है.