Punjab Election: आखिरकार चुनाव आयोग में पंजाब के राजनीतिक दलों की मांग मान ली...अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को मतदान होगा. दरअसल 16 फरवरी को रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) है. इसी के मद्देनजर पंजाब की तकरीबन सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से 14 फरवरी को होने वाला मतदान कुछ वक्त के लिए स्थगित करने की मांग की थी. इसमें बीजेपी, कांग्रेस, BSP और आम आदमी पार्टी शामिल हैं.
ये भी पढें: BJP विधायक ने उड़ाईं कोरोना नियमों की धज्जियां तो अखिलेश ने कर दी चुनाव आयोग से ये मांग
पार्टियों का कहना था कि राज्य के दलित समुदाय के बहुत से लोग संत रविदास की जयंती पर वाराणसी जाएंगे. ऐसे में हजारों लोग मतदान करने से वंचित हो सकते है. सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को इस बाबत अलग-अलग पत्र लिखा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने सोमवार को हुई मीटिंग में वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया. अब पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होंगे. नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.