Punjab Exit Polls 2022: पंजाब में एग्जिव पोल के नतीजों से लगता है कि आम आदमी पार्टी के झाड़ू ने सत्ताधारी कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों को साफ कर दिया है. सोमवार को किन-किन एग्जिट पोल्स ने AAP को जितवाया और क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स के नतीजे. आइए जानते हैं-
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे इस प्रकार हैं-कुल सीट- 117 कांग्रेस 19-31 सीटें, बीजेपी 1-4 सीटेंआम आदमी पार्टी 76-90
टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में आप को 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 22 और अकाली दल गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी गठबंधन को 5 और अन्य को 1 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है.
News24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, पंजाब में आप को 100 सीटें, जबकि कांग्रेस को मात्र 10 सीटें, अकाली-बीएसपी गठबंधन को 6, बीजेपी को 1 और अन्य को शून्य सीटों का अनुमान है.
इन सभी के एग्जिट पोल्स का निचौड़ निकालकर जब editorji ने Poll Of Polls निकाला तो इसमें भी AAP को भारी बहुमत मिलता दिखा. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, पंजाब में-
यहां क्लिक कर देखें चुनावी राज्यों में किसकी बन रही है सरकार