5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने मोदी सरकार पर तगड़ा निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की विदेश नीति पर सवाल उठाए और उन्हें उनके पाकिस्तान दौरे की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि गले लगाने से या बिना निमंत्रण बिरयानी खाने से रिश्ते नहीं सुधरते हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. तब नवाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार की विदेश नीति फेल रही है. चीन हमारी सीमा पर बैठा है और उसे दबाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शासन में अमीर लोग अमीर हो रहे हैं जबकि गरीब लोग गरीब हो रहे हैं. कोरोना काल में केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण लोग आर्थिक, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी गलती मानने और सुधार करने की जगह देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने पर लगी है.