Punjab Elections 2022: 'कांग्रेस (Congress) पाकिस्तान की बोली बोलती है. अगर इनकों दोबारा मौका मिला तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे'. ये आरोप पीएम मोदी (PM Modi) ने पठानकोट में अपनी रैली के दौरान लगाए.
पीएम मोदी ने कांग्रेस और AAP को पार्टनर इन क्राइम बताया. उन्होंने कहा कि ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जो आमने-सामने होने का दिखावा कर रहे हैं. असल में AAP कांग्रेस की फोटो कॉपी है.
ये भी पढ़ें| UP Election 2022: काशी में राहुल-प्रियंका का ‘चुनावी लंगर’ ! रविदास मंदिर में की पूजा
पीएम बोले- इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था तो देश एकजुट था. उस वक्त कांग्रेस के नेता सेना के शौर्य के खिलाफ सवाल उठाए. कांग्रेस ने सेना पर शक किया था. शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछालने का काम किया था. पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस ने पापलीला बंद नहीं की. ये बाज नहीं आ रहे हैं.