पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (panchayat Election) के नामांकन के आखिरी दिन तक हिंसा जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों से हिंसा, मारपीट, गोलीबारी और बमबारी की खबरें आ रही हैं. यहां उत्तरी दिनाजपुर में CPIM कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. नामांकन करने को लेकर उत्तर दिनाजपुर का चोपड़ा गर्म हैं जहां गोलीबारी हुई जिसमें 3 लोगों को गोली लगी जिसमें 2 की हालत गंभीर है. उत्तर दिनाजपुर में सीपीएम के जिला सचिव के मुताबिक चोपड़ा के दासपारा के पास बदमाशों को पनाह दे रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीएम-कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हमला किया. वहीं भंडार बाजार के कंठालिया चौराहे पर आईएसएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गयी. इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के दो और कार्यकर्ता घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत भानाड़ 1 और 2 प्रखंड कार्यालय के पास हुई.
Ludhiana Loot Case: पंजाब पुलिस ने महज 60 घंटों में सुलझाई लूट की गुत्थी, 5 करोड़ कैश बरामद
वहीं पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का कहना है कि इस्लामपुर और अन्य जगह जो समस्या हुई उसमें हमारी पार्टी की कोई भागीदारी नहीं है. जिन लोगों ने किया है उन्हें हमने टिकट नहीं दिया, उन्होंने हमसे टिकट मांगा लेकिन उनका रिकॉर्ड देखते हुए हमने उन्हें टिकट नहीं दिया. हमने साख देखकर टिकट दिया है, मैंने पुलिस को भी उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है.