Lok Sabha Election 2024: विपक्षी 'INDIA' गठबंधन में एक बार फिर दरार सामने आ रही है. श्रीनगर में जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, "मैंने आपको पहले ही बताया था कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उसे तीसरे स्थान पर ले आए?''
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''अगर मुझे INDIA गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तो मैं कभी भी INDIA गठबंधन में शामिल नहीं होता."
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जब भी हम इस तरह के नारे का इस्तेमाल करते हैं तो तोड़-मरोड़ कर नुकसान इस्तेमाल करने वाले का ही होता है. मतदाता इनसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि हमारे आज की समस्याओं का हल कैसे होगा. हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाकर पीएम मोदी से कहते हैं कि अब आप गोल कर लो."