प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की पीठ थपथपाई.
पीएम मोदी ने कहा कि, "ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का...ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का."
पीएम मोदी बोले कि, "कांग्रेस का पंजा छीनना और लूटना जानता है...आपका तो अनुभव है जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई."
पीएम मोदी ने कहा कि, "कांग्रेस ने खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है और कांग्रेस के लोग नजर नहीं आ रहे." पीएम मोदी बोले कि, "मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है और उसके आगे कांग्रेस के झूठे वादे टिक नहीं सकते."