MP Election Result: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनावों की तुलना में 2.19 फीसदी ज्यादा है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक ईवीएम के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं अगर डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए, तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. एमपी की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर जारी है.
अधिकारी के मुताबिक मतगणना के संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और सभी जिला रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार ने गिनती के दिन को ड्राई डे घोषित किया है, जिसके दौरान सभी शराब और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.