चुनाव परिणाम से पहले नेताओं के मंदिर जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप गुर्जर ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में पूजा करने के साथ ही अपनी जीत को लेकर भी दिलीप गुर्जर आश्वस्त दिखे. बता दें कि मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में 77.82% मतदान हुआ था.