मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने अपने पैतृक निवास डूंडा, टीकमगढ़ में वोट डाला तो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर में मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मतदान किया और कहा कि, "पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है, भाजपा के पक्ष में वातावरण है."
नरेंद्र सिंह तोमर बोले कि, केंद्र, "राज्य सरकार की योजनाओं और विकास को पसंद किया जा रहा है और इसके आधार पर कहा जा सकता है कि भाजपा मध्य प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी."
सुमित्रा महाजन ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता मेहनत करते हैं तो लगता है कि मेहनत का फल मीठा होता है... लोगो को विकास और काम को देखकर वोट करना चाहिए."
MP Election 2023: वोटिंग करो और फ्री पाओ पोहा-जलेबी, इंदौर में खास ऑफर