MP Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रीवा में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ये राहुल बाबा मुझे बहुत ताने देकर कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथी नहीं बताएंगे. आज मैं कहता हूं राहुल बाबा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है."
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. राज्य में अभी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
West Bengal: 'कांग्रेस का वोट काटने के लिए BJP से पैसे लेते हैं ओवैसी', अधीर रंजन चौधरी का आरोप