MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा, "हम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे. आज मध्य प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. आप इसे (सत्ता विरोधी लहर) कुछ भी नाम दे सकते हैं, लेकिन अंत में हर वर्ग परेशान है. हमारे युवा, किसान, छोटे व्यापारी, सभी परेशान हैं."
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है. बताने की आवश्यकता नहीं है, आप ही इसके सबसे बड़े गवाह हैं. मैंने तो छिंदवाड़ा पर अपनी जवानी समर्पित कर दी. आपका प्यार मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. हमारी सरकार 15 महीने बनी थी. 11.5 महीने में हमने पूरे प्रदेश को अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया. मैंने कौन सा पाप किया कि 11 महीने में 1 हजार गौशालाएं बना दीं. प्रदेश के सामने ये सारी बातें हैं."
MP Election 2023: 'प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते हैं', सीएम शिवराज का गंभीर आरोप