Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश में जनता के आर्शीवाद के साथ बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से इस बार भी बनने वाली है."
हालांकि मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में ना हैं....ना थे. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग हो रही है. इस चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा.