मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. यहां के कोतवाली थाने के मालखाने में पुलिस ने जब्त की गई शराब रखी हुई थी. जिसको चूहों ने खाली कर दिया. जी हां चूहों ने शराब की 60 बोतलें खाली कर दी. इतना ही नहीं थाने में रखा गांजा भी चूहे चट कर गए.
इसके बाद पुलिस ने परेशान होकर चूहे को पिंजरे में कैद कर लिया. थाने में आतंक मचाने वाले कुछ चूहों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है. हालांकि बाकी चूहे थाने से फरार होने में कामयाब हो गए.अब इस मामले की चर्चा तरफ हो रही है.