PM Modi in Madhya Pradesh: पीएम मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दमोह में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार. आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है. कांग्रेस वो पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है, हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करती है.
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर कुर्सी पर कब्जा करने का खेल खेलती है. कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है.