Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थम गया है. इस बीच कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग से सीएम शिवराज सिंह चौहान का प्रचार रोक दिया. दरअसल 15 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद प्रचार नहीं करने के लिए आयोग ने सख्त हिदायत दी थी.
बुधवार को कांग्रेस ने आयोग को शिकायत की कि मध्यप्रदेश के समाचार पत्रों में विज्ञापन आया है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान जो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है वो शाम 6.30 बजे राज्य के भाइयों और बहनों से संवाद करेंगे
कांग्रेस का कहना है कि ये जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 का उल्लंघन है क्योंकि अधिनियम की धारा 126(1) बी के प्रावधानों के मुताबिक ये सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दें ताकि शाम 6 बजे के बाद कोई प्रचार न हो
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के बाड़मेर में पीएम ने मारवाड़ी में की भाषण की शुरुआत, कही ये बात