मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में निवाड़ी जिले के ओरछा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं जनता को कांग्रेस और भाजपा से इसलिए सावधान कर रहा हूं क्योंकि मध्य प्रदेश में दोनों दलों ने सरकार बनाई है लेकिन गरीब और किसानों की जो तस्वीर बदलनी चाहिए थी वो नहीं बदली है. आज भी गरीबी है, भुखमरी है, बेरोजगारी है... जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस ने अच्छा किया कि पहले ही हमसे दूर हो गई नहीं तो हमारे कई साथी नामांकन ही नहीं भर पाते क्योंकि उन्हें ये भरोसा था कि हम (INDIA गठबंधन) साथ मिलकर लड़ रहे हैं..."