Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करैरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्यों की श्रेणी में शामिल कर दिया था.
अमित शाह ने कहा कि, "...आप मतदान करते हुए ये ध्यान रखना की मध्य प्रदेश को जिसने बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनाया उस डबल इंजन की सरकार को चालू रखने के लिए वोट दे रहे हैं...
एक ओर कांग्रेस की सरकार है, जिसने कई सालों तक मध्य प्रदेश को अंधेरे में रखा और बीमारू राज्य बनाया. दूसरी ओर भाजपा की सरकार जिसने 18 साल में किसान, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, महिला, युवा हर एक के कल्याण के लिए काम किया है..."