मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में एक मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं नकुल नाथ को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका. खबर है कि नकुलनाथ राजपाल चौक स्थित पोलिंग बूथ पर इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे. मिली जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ के बाहर इस दौरान काफी हंगामा हुआ जिसका एक वीडियो सामने आया है. बताया गया कि नकुल नाथ बिना बूथ में अंदर गए ही वापस लौट गए.
ये भी पढ़े- MP-CG Voting: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के वोटर्स में उत्साह, जानें सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान