मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान किया है.
वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात की और बीजेपी पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि, "सच्चाई का साथ देंगे और वो शिवराज सिंह नहीं हैं जो कहेंगे कि इतनी सीटें आएंगी."
कमलनाथ बोले कि, "जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी...भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है."
बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर धनबल और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.
हालांकि, कमलनाथ के तमाम आरोपों को बीजेपी के नेताओं ने सिरे से खारिज किया था.
PM Modi: पीएम मोदी की मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के वोटर्स से अपील, युवाओं को दीं शुभकामनाएं