MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ चुनावी भविष्यवाणी करने लगे हैं. नकुलनाथ ने वोटिंग से पहले ही दावा किया है कि कमलनाथ 7 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके लिए कांग्रेस सांसद ने लोगों को भोपाल आने का न्यौता भी दे दिया.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा, "कमलनाथ ने चुनावी गारंटी पत्र के साथ आपकी सभी मांगों को पूरा किया है. सभी को स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी. मैं एक अनुरोध करना चाहूंगा कि आपने 17-18 सालों तक अन्याय सहा है, इसलिए अब 17-18 दिनों के लिए पूरे जोश के साथ कांग्रेस का समर्थन करें. 7 दिसंबर को कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल जरूर आएं."