स्पेशल ट्रेन से चेन्नई स्टेशन पहुंचे बालासोर हादसे में बचे कुछ लोग
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे लोग रविवार सुबह स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई स्टेशन पहुंचे, जहां पहले से ही तैनात मेडिकल टीम के लोगों ने इन्हें चिकित्सीय सहायता दी.
Odisha Train Accident: स्वास्थ्य मंत्री आज कर सकते हैं AIIMS भुवनेश्वर का दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार को AIIMS भुवनेश्वर और कटक मेडिकल कॉलेज का दौरा कर सकते हैं.
‘ये राजनीति करने का वक्त नहीं, इस्तीफे की मांग पर बोले रेलमंत्री
बालासोर में हुए भीषण हादसे के बाद विपक्षी दलों की ओर से इस्तीफे की मांग पर अब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं बल्कि राहत पहुंचाने का है. हमारा फोकस रेस्क्यू पर है.
पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत में महापंचायत
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है. अब पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में एक महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें पहलवानों के साथ-साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी और चंद्रशेखर भी शामिल होंगे.
दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला नजर आया. रविवार सुबह हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने के आसार हैं.
देश लौटेगी मासूम आरिहा? 59 सांसदो ने लिखी जर्मनी के राजदूत को चिट्टी
एक भारतीय बच्ची अरिहा शाह को वापस देश में लाने के लिए 19 अलग-अलग राजनीतिक दलों के 59 सांसदों ने जर्मनी के राजदूत को पत्र लिखा है. अरिहा शाह पिछले 20 महीनों से भी ज्यादा समय से बर्लिन के फोस्टर केयर में रह रही है.
टल गया अमेरिका का डिफॉल्टर होने का खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अवधि समाप्त होने से दो दिन पहले हस्ताक्षर कर दिया है, जिसके बाद संघीय सरकार पर डिफॉल्टर होने का खतरा टल गया है.
'मैं विदेश जाकर राजनीति नहीं करता', राहुल पर विदेश मंत्री का हमला
अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी वहां से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. जिसपर अब विदेश मंत्री ने पलटवार किया है. जयशंकर ने कहा, मैं कोशिश करता हूं कि जब विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं. अगर मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश में करूंगा
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ ने की शादी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं . ऋतुराज ने महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी रचाई है. है और IPL के दौरान दोनों खिलाड़ियों को साथ में देखा भी गया था.
वाइफ Katrina Kaif पर Vicky Kaushal ने ऐसे लूटाया प्यार, बोले- 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए'
एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस बीच विक्की की वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की पूरी टीम को टैग किया और लिखा, 'पूरी टीम को बधाई. कैटरीना के इस पोस्ट को विक्की ने शेयर कर अपनी पत्नी पर खूब प्यार लूटाया और लिखा, 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए.'