केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने शुक्रवार को मेघालय पहुंचे, जहां उन्होंने नॉर्थ तूरा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित (Meghalaya Election) करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एनपीपी (NPP) से अपना गठबंधन इसलिए तोड़ा कि वो सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ सके.
जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी चुनाव में मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी. शाह ने लोगों से भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया और बीजेपी को वोट देने की अपील की. बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को सभी 60 सीटों पर मतदान होना है.
यहां भी क्लिक करें: Tripura Election: मतदान खत्म, मोथा चीफ माणिक्य देब और पूर्व सीएम मणिक सरकार ने BJP पर लगाया हिंसा का आरोप