Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों की वोटिंग के बाद बीजेपी 400 पार का नारा बुलंद कर रही है तो वहीं कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष कह रहा है कि मोदी सरकार की विदाई तय है. ऐसे में योगेंद्र यादव का दावा विपक्ष को खुश तो बीजेपी की चिंता बढ़ा सकती है.
बहुमत साबित नहीं कर पाएगी NDA- योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सोच रही है उसको 2019 से भी बड़ी जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है. मैंने स्थिति का जायजा ग्राउंड पर जाकर लिया है. जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी 250 सीटों से भी कम जीतेगी. वहीं पूरे NDA को मिला लें तो वो 268 सीटों तक जाएगी. योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं साफ कहता हूं कि NDA सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है बहुमत भी नहीं साबित कर पाएगी.
यूपी को लेकर योगेंद्र यादव का ये दावा
प्रोफेसर और राजनैतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने ग्राउंड रिपोर्ट के माध्यम से दावा किया कि यूपी में बीजेपी 2014 के मुकाबले सीटों का नुकसान हो सकता है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर योगेंद्र यादव ने अपना अनुमान बताया है. उन्होंने बताया कि, 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 15 से 20 सीटों का नुकसान हो सकता है.'
'272 से नीचे आ गई है BJP'
योगेंद्र यादव का अनुमान है कि 'तीसरे चरण के चुनाव के बाद मैं देश के कई राज्यों में गया जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल था. इन राज्यों में लोगों से मिलने और माहौल देख कर मुझे यही लगा कि, बीजेपी 272 के नीचे आ गई है.'
ये भी पढ़ें: General Elections: 'आगे मुझे अगर 'MP ऑफ द ईयर' पुरस्कार मिले तो...' कंगना ने क्यों जताई ऐसी इच्छा?