Sujata-Soumitra: पहले था प्यार, अब होगी राजनीतिक तकरार! BJP और TMC ने पूर्व पति-पत्नी को आमने-सामने उतारा

Updated : Mar 10, 2024 19:25
|
Editorji News Desk

Sujata-Soumitra: लोकसभा के चुनावी संग्राम के बीच बात करते हैं पश्चिम बंगाल की बिष्णुपर सीट की. जो एक बेहद खास वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, यहां पूर्व पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने चुनावी समर में उतरे हैं. हम बात कर रहे हैं सौमित्र खान और सुजाता मंडल की. जो पहले एक दूसरे को दिल-जान से चाहते थे. पति-पत्नी थे. लेकिन अब उनकी राहें अलग-अलग हैं. और दोनों BJP और TMC के टिकट पर एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं.

पति के सामने TMC ने पूर्व पत्नी को उतारा
दरअसल, लोकसभा चुनाव में BJP ने बिष्णुपुर सीट से अपने मौजूदा सांसद सौमित्र खान पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. जबकि TMC ने सौमित्र खान के सामने उनकी ही पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

पहले पति के लिए प्रचार करती थीं सुजाता
एक समय था जब दोनों एक साथ प्रचार करते थे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी सुजाता ने अपने पति के लिए प्रचार किया था और घर-घर जाकर वोट मांगा था, लेकिन अब समय बदल गया है. इस बार सुजाता मंडल सौमित्र के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए वोट मांगती नजर आएंगी.

क्यों अलग हुईं थीं राहें ?
आपको बता दें कि साल 2020 में सुजाता मंडल ने TMC का दामन थाम लिया था. जिससे नाराज होकर उनके पति सौमित्र खान ने उन्हें तलाक का नोटिस भेज दिया. इसके बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं. फिर साल 2021 के विधानसभा चुनाव में TMC ने सुजाता मंडल को टिकट दिया था लेकिन वो जीत नहीं पाईं थीं. अब देखना होगा कि सुजाता मंडल अपने पूर्व पति सौमित्र खान को हरा पाती हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें: TMC के उम्मीदवारों पर BJP ने उठाए सवाल, Amit Malviya बोले- 42 में से कई पूर्व भाजपाई और बाहरी

TMC

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा