Sujata-Soumitra: लोकसभा के चुनावी संग्राम के बीच बात करते हैं पश्चिम बंगाल की बिष्णुपर सीट की. जो एक बेहद खास वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, यहां पूर्व पति-पत्नी एक-दूसरे के सामने चुनावी समर में उतरे हैं. हम बात कर रहे हैं सौमित्र खान और सुजाता मंडल की. जो पहले एक दूसरे को दिल-जान से चाहते थे. पति-पत्नी थे. लेकिन अब उनकी राहें अलग-अलग हैं. और दोनों BJP और TMC के टिकट पर एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं.
पति के सामने TMC ने पूर्व पत्नी को उतारा
दरअसल, लोकसभा चुनाव में BJP ने बिष्णुपुर सीट से अपने मौजूदा सांसद सौमित्र खान पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. जबकि TMC ने सौमित्र खान के सामने उनकी ही पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
पहले पति के लिए प्रचार करती थीं सुजाता
एक समय था जब दोनों एक साथ प्रचार करते थे. पिछले लोकसभा चुनाव में भी सुजाता ने अपने पति के लिए प्रचार किया था और घर-घर जाकर वोट मांगा था, लेकिन अब समय बदल गया है. इस बार सुजाता मंडल सौमित्र के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए वोट मांगती नजर आएंगी.
क्यों अलग हुईं थीं राहें ?
आपको बता दें कि साल 2020 में सुजाता मंडल ने TMC का दामन थाम लिया था. जिससे नाराज होकर उनके पति सौमित्र खान ने उन्हें तलाक का नोटिस भेज दिया. इसके बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं. फिर साल 2021 के विधानसभा चुनाव में TMC ने सुजाता मंडल को टिकट दिया था लेकिन वो जीत नहीं पाईं थीं. अब देखना होगा कि सुजाता मंडल अपने पूर्व पति सौमित्र खान को हरा पाती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: TMC के उम्मीदवारों पर BJP ने उठाए सवाल, Amit Malviya बोले- 42 में से कई पूर्व भाजपाई और बाहरी