Mamata Banerjee On Rameshwaram Cafe Blast : कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी रैली के दौरान रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा है कि हमने सिर्फ 2 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल बीजेपी ने इसको लेकर ममता सरकार पर वार किया था.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया. दोनों संभवतः कर्नाटक के शिवमोग्गा में आईएसआईएस सेल से संबंधित हैं. पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से, ममता बनर्जी के नेतृत्व में, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.”
कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर तीखे प्रहार किए. उन्होने कहा, "चुनाव आते ही लोग वोट मांगने आते हैं। चुनाव के बाद कोई दिखाई नहीं देता, कोई काम नहीं होता.
हमने साफ-सुथरा उम्मीदवार दिया है लेकिन बीजेपी एक उम्मीदवार दिया है जो राक्षस है, उसके खिलाफ कई मामले हैं मेरे पास उसके खिलाफ सभी रिकॉर्ड हैं... मैं पूरा मामला सामने रखूंगी.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, "वे लोग (बीजेपी) कहते हैं कि बंगाल सुरक्षित नहीं है. क्या राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली सुरक्षित हैं? बस उनसे पूछें कि उन्होंने क्या काम किया है. जो दुर्घटना हुई है जलपाईगुड़ी में राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया है लेकिन उन्होंने उन लोगों के लिए क्या किया है?..."