Supriya Sule ने भाभी सुनेत्रा पवार से ले रखा है इतने लाख का कर्ज, चुनावी मैदान में दोनों हैं आमने-सामने

Updated : Apr 19, 2024 09:29
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: राजनीति में सब जायज है. महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच मुकाबला है. एक और दिलचस्प बात ये कि शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) पर भाभी सुनेत्रा पवार का 35 लाख रुपये बकाया है. लेकिन चुनावी मैदान में दोनों आमने-सामने हैं. सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं और बारामती सीट से चुनावी मैदान में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रिया सुले पर अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का भी 20 लाख रुपये बकाया है. चुनावी हलफमाने के मुताबिक, सुप्रिया सुले पर कुल 55 लाख रुपये का कर्ज है. जबकि उनकी संपत्ति 142 करोड़ है. 

सुप्रिया सुले के पास कितना सोना-चांदी और हीरा?
बारामती सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के पास बैंक डिपोजिट के तौर पर 11 करोड़ 83 लाख 29 हजार 195 रुपये है. उनके पास सात लाख 13 हजार 500 की नेशनल सेविंग स्कीम है. इसके अलावा सुप्रिया सुले के पास 1 करोड़ 1 लाख 16 हजार 18 रुपये का सोना (Gold) है. 4 लाख 53 हजार 446 रुपए मूल्य की चांदी भी है. साथ ही एक करोड़ 56 लाख 06 हजार 321 रुपये मूल्य का हीरा भी है. बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले के पास कृषि की जमीन भी है, जिसका बाजार मूल्य 9 करोड़ 15 लाख 31 हजार 248 रुपये है.

सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया नामांकन
बता दें कि तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार (18 अप्रैल) को महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट के लिए एनसीपी (SP) और एनसीपी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुनेत्रा पवार के पति अजीत पवार ने भी इस सीट के लिए एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसे NCP के एक पदाधिकारी ने सुनेत्रा पवार के नामांकन की जांच में खरा नहीं उतरने या इसमें कोई विसंगति पाए जाने की स्थिति में एक बैकअप योजना के रूप में बताया. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट

Supriya Sule

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा