एक दौर में समाजवादी नेता और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की सीट रही समस्तीपुर इस बार एक चर्चित सीट बन गयी है.समस्तीपुर लोकसभा (सु.) सीट से एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार हैं. शांभवी चौधरी की उम्र मात्र 25 साल है.
शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी नीतीश कैबिनेट में ग्रामीण कार्य मंत्री और समस्तीपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. वहीं, पति सायण कुणाल धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने स्वीकार की PM Modi के साथ डिबेट की चुनौती
शांभवी चौधरी वर्तमान में मगध यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीजी की पढ़ाई पूरी की हुई हैं. साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शांभवी चौधरी को आशीर्वाद दिया. पीएम ने जब मंच पर अपने भाषण के लिए चढ़े तो उन्होंने तुरंत मंच से ये जानकारी दी कि शांभवी जो कि इस देश की 2024 के चुनाव में सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार हैं और एक दलित परिवार से आती है. वह मेरी बिटिया जैसी है. उसे सब लोग विजयी कराएं और उसे अपना आशीर्वाद दें.
शांभवी चौधरी मतदाताओं से वादा कर रही हैं की हैं, ''शांभवी चौधरी है तो संभव है.''