Lok Sabha Elections 2024: देश की सबसे बड़ी हॉट सीट वाराणसी से PM Modi मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. PM Modi के नॉमिनेशन को BJP एक मेगा शो के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि PM मोदी भी दो दिन के दौरे पर काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के एक-एक कार्यक्रम की तैयारी खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हो रही है. PM मोदी की सुरक्षा के लिए SPG की एक टीम भी बनारस पहुंच गई है. मतलब ये कि अगले दो दिन...काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पावर शो की साक्षी बनने वाली है.
ऐसे में आपको बताते हैं कि PM Modi के पावर शो का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री के नामांकन से पहले BJP विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इसलिए बीजेपी ने रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जान लगा दी है.
आइए एक नजर डालते हैं PM के पावर शो के लिए BJP की तैयारियों पर-
PM Modi बीजेपी के लिए वोट बैंक का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. लिहाजा BJP पीएम मोदी के नामांकन में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का बरकरार रहना बीजेपी के लिए किसी चुनावी संजीवनी से कम नहीं है.
PM मोदी को जीत की अग्रिम बधाई- यूपी के डिप्टी CM
PM मोदी के वाराणसी आगमन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन का लोगों को उसी तरह इंतजार है जिस तरह परिणाम का है. प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी आना और नामांकन करना उत्तर प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है...PM मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें हम जीत की अग्रिम बधाई देते हैं.'
ये भी पढ़ें: General Elections: 'ये मामला तो पक्का लग रहा...' UP के CM बदले जाने के बयान पर RJD नेता ने की टिप्पणी