Varanasi में 2 दिन क्या-क्या करेंगे PM Modi? रोड शो से नामांकन तक...जानें सब कुछ

Updated : May 13, 2024 12:36
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2024: देश की सबसे बड़ी हॉट सीट वाराणसी से PM Modi मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. PM Modi के नॉमिनेशन को BJP एक मेगा शो के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि PM मोदी भी दो दिन के दौरे पर काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के एक-एक कार्यक्रम की तैयारी खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हो रही है. PM मोदी की सुरक्षा के लिए SPG की एक टीम भी बनारस पहुंच गई है. मतलब ये कि अगले दो दिन...काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पावर शो की साक्षी बनने वाली है.

ऐसे में आपको बताते हैं कि PM Modi के पावर शो का मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

  • PM मोदी सोमवार को बनारस पहुंचेंगे 
  • शाम 5 बजे PM मोदी का रोड शो 
  • रोड शो के जरिए BJP शक्ति प्रदर्शन करेगी
  • वाराणसी में ही सोमवार की रात बिताएंगे PM
  • मंगलवार को सबसे पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे PM
  • सुबह 10.15 बजे काल भैरव के दर्शन करेंगे PM
  • 10.45 बजे NDA नेताओं के साथ बैठक करेंगे PM
  • NDA नेताओं की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी
  • सुबह 11.40 बजे पर PM अपना नामांकन दाखिल करेंगे 
  • 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे
  • इसके बाद झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री के नामांकन से पहले BJP विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत दिखाना चाहती है. इसलिए बीजेपी ने रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए जान लगा दी है.

आइए एक नजर डालते हैं PM के पावर शो के लिए BJP की तैयारियों पर-

  • मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक ‘मिनी इंडिया’ की झलक पेश की जाएगी
  • तमाम राज्यों के लोग पारंपरिक पोशाक में पीएम का स्वागत करेंगे
  • रोड शो के लिए अलग-अलग समाज और संगठन के लोग आमंत्रित किए गए
  • रोड शो के अलग-अलग पड़ाव पर अलग-अलग संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी
  • 'अनेकता में एकता' का संदेश देने की तैयारी कर रही BJP
  • रोड शो के दौरान शंखनाद, ढोल की थाप, नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया जाएगा
  • पूरे रोड शो के दौरान PM मोदी पर फूलों की बारिश की जाएगी
  • BJP ने पूरे बनारस में घूमकर लोगों को PM के रोड शो के लिए आमंत्रित किया
  • शहर के महत्वपूर्ण पॉइंट पर बूथ कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे

PM Modi बीजेपी के लिए वोट बैंक का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. लिहाजा BJP पीएम मोदी के नामांकन में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का बरकरार रहना बीजेपी के लिए किसी चुनावी संजीवनी से कम नहीं है. 

PM मोदी को जीत की अग्रिम बधाई- यूपी के डिप्टी CM
PM मोदी के वाराणसी आगमन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी बयान आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन का लोगों को उसी तरह इंतजार है जिस तरह परिणाम का है. प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी आना और नामांकन करना उत्तर प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है...PM मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें हम जीत की अग्रिम बधाई देते हैं.'

ये भी पढ़ें: General Elections: 'ये मामला तो पक्का लग रहा...' UP के CM बदले जाने के बयान पर RJD नेता ने की टिप्पणी

PM Modi

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा